ईएसएफआई एशियाई युवा खेलों के लिये राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के जरिये अंडर 18 टीम चुनेगा

ईएसएफआई एशियाई युवा खेलों के लिये राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के जरिये अंडर 18 टीम चुनेगा

ईएसएफआई एशियाई युवा खेलों के लिये राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के जरिये अंडर 18 टीम चुनेगा
Modified Date: June 28, 2025 / 02:29 pm IST
Published Date: June 28, 2025 2:29 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) भारतीय ई स्पोटर्स महासंघ (ईएसएफआई) ने शनिवार को कहा कि वह बहरीन में साल के आखिर में होने वाले एशियाई युवा खेलों के लिये अंडर 18 टीम के चयन के उद्देश्य से जुलाई के मध्य में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन करेगा ।

टीम में समान संख्या में लड़के और लड़कियां होंगे जो 18 वर्ष से कम उम्र के हैं ।

इसके लिये रजिस्ट्रेशन 28 जून से 12 जुलाई तक खुला होगा जबकि ये खेल 22 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होंगे ।

 ⁠

भारत इसमें छह स्पर्धाओं रॉकेट लीग, स्ट्रीट फाइटर 6 और ई फुटबॉल में टीमें भेजेगा । मैच पीसी या प्लेस्टेशन पर खेले जायेंगे ।

ईएसएफआई अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा ,‘‘ यह भारत के युवा गेमर्स के लिये अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका है । लड़के और लड़कियों की समान भागीदारी समावेशी और भविष्योन्मुखी इकोसिस्टम तैयार करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है ।’’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में