भारतीय दल ने बहरीन पैरा बैडमिंटन में 23 पदक जीते |

भारतीय दल ने बहरीन पैरा बैडमिंटन में 23 पदक जीते

भारतीय दल ने बहरीन पैरा बैडमिंटन में 23 पदक जीते

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 22, 2022/8:29 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई ( भाषा ) भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने मनामा में पहली बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में सात स्वर्ण समेत 23 पदक जीते ।

प्रतिभाशाली युगल खिलाड़ी मनीषा रामदास ने दो स्वर्ण पदक जीते जबकि नित्या श्री सुमति सिवान (डब्ल्यूएस एसएच6) और डी पांडुरंगन तथा शिवराजन एस ( युगल एसएच 6) ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किये ।

दुनिया के नंबर एक पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और तरूण ढिल्लों ने भी स्वर्ण पदक जीते ।

भगत के साथ मनीषा ने थाईलैंड के सिरिपोंग टीमारोम और निपाडा साएनसुपा को 21 . 14, 21 . 11 से हराकर मिश्रित युगल में स्वर्ण जीता ।

मनीषा और मनदीप कौर ने महिला युगल फाइनल में पलक कोहली और पारूल परमार को 21 . 11, 21 . 11 से हराया ।

एशियाई युवा पैरा चैम्पियन नित्या ने इंग्लैंड की रशेल चूंग को 21 . 15, 21 . 15 से शिकस्त दी जबकि मनदीप को महिला एसएल3 फाइनल में तुर्की की हलीमे यिदिज ने 21 . 5, 21 . 17 से हराया ।

युगल एसएच6 में डी पांडुरंगन और शिवराजन ने हांगकांग के चु मान केइ और वोंग युन यिम के रिटायर होने के बाद स्वर्ण जीता ।

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौरव खन्ना ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमारे पैरा खिलाड़ियों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया । मैं उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन से खुश हूं । हमारा मुख्य फोकस फिटनेस पर रहेगा ।’’

भारतीय टीम अब मंगलवार से चौथी फाजा दुबई 2022 पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में खेलेगी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers