where Indian Wells tournament will be held : इंडियन वेल्स टूर्नामेंट चार से 17 अक्टूबर तक दक्षिण कैलिफोर्निया में होगा
where Indian Wells tournament will be held : इंडियन वेल्स टूर्नामेंट चार से 17 अक्टूबर तक दक्षिण कैलिफोर्निया में होगा
Indian Wells tournament
इंडियन वेल्स, दो जुलाई (एपी) कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित रहा इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट इस साल चार से 17 अक्टूबर के बीच दक्षिण कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 153 लाख डॉलर होगी। पुरुष ड्रा में एकल में 56 खिलाड़ी और युगल में 28 जोड़ियां हिस्सा लेंगी। महिला ड्रा के एकल में 96 खिलाड़ी और युगल में 32 जोड़ियां शामिल हैं।
प्रशंसकों को इंडियन वेलस टेनिस गार्डन में प्रवेश करने के लिये पूर्ण टीकाकरण का सबूत देना होगा। खिलाड़ियों को पुरुष और महिला टेनिस की सर्वोच्च संस्थाओं क्रमश: एटीपी और डब्ल्यूटीए के दिशानिर्देशेां का पालन करना होगा।
इससे पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन मार्च 2019 में किया गया था। तब डोमिनिक थीम ने पुरुष और बियांका आंद्रेस्कू ने महिला वर्ग का खिताब जीता था।
आयोजकों के अनुसार दो सप्ताह तक चलने वाला यह टूर्नामेंट अगले साल अपने निर्धारित समय मार्च 2022 में ही खेला जाएगा।
एपी पंत
पंत

Facebook



