मलेशिया की टीम 96वें एमसीसी-मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी

मलेशिया की टीम 96वें एमसीसी-मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी

मलेशिया की टीम 96वें एमसीसी-मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी
Modified Date: July 9, 2025 / 08:11 pm IST
Published Date: July 9, 2025 8:11 pm IST

चेन्नई, नौ जुलाई (भाषा) प्रतिष्ठित अखिल भारतीय एमसीसी-मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय टीम (मलेशिया) खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी जानकारी दी।

मद्रास क्रिकेट क्लब और व्यावसायिक समूह मुरुगप्पा ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस टूर्नामेंट का 96वां चरण 10 से 20 जुलाई 2025 तक शहर के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

दो ग्रुप में 10 टीमें चैंपियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। विजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि सात लाख रुपये और उपविजेता के लिए पांच लाख रुपये है।

 ⁠

वहीं 2024 चरण की विजेता भारतीय रेलवे हॉकी टीम अपने खिताब का बचाव करेगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में