तलवार ने चेक गणराज्य में कट में प्रवेश किया

तलवार ने चेक गणराज्य में कट में प्रवेश किया

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 03:47 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 03:47 PM IST

ब्रनो (चेक गणराज्य), 14 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर सप्तक तलवार राइफेनबैंक गोल्फ चैलेंज के दूसरे दिन एक अंडर 70 का कार्ड खेलने के बाद कट में जगह बनाने में सफल रहे।

शुरुआती दौर में 72 का कार्ड खेलने वाले तलवार ने इवन पार 142 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 60वें स्थान पर रहते हुए कट में प्रवेश किया।

तलवार ने दूसरे दौर दो बोगी के मुकाबले तीनबर्डी लगाई।

तालिका में शीर्ष पर काबिज चार खिलाड़ियों का स्कोर 10 अंडर है। इसमें स्पेन के सेबेस्टियन गार्सिया (65-67), इंग्लैंड के जोशुआ बेरी (68-64), वेल्श के स्टुअर्ट मैनले (66-66) और अमेरिका के पामर जैक्सन (65-67) के नाम शामिल है।

भाषा आनन्द पंत

पंत