इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा |

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 10:04 AM IST, Published Date : May 23, 2024/10:04 am IST

लीड्स (यूके), 23 मई (एपी) इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बुधवार को बारिश के कारण हेडिंग्ले में एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।

दोनों टीमें चार मैचों की इस श्रृंखला को अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अभ्यास के तौर पर देख रही हैं। इंग्लैंड गत चैंपियन है।

बुधवार को मैच रद्द होना इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा जिन्हें चोट के कारण लंबे समय से बाहर रहने के बाद अपनी फिटनेस साबित करने के लिए खेलने का समय चाहिए।

श्रृंखला का अगला मैच शनिवार को बर्मिंघम के एजबस्टन में खेला जाएगा जिसके बाद अगले सप्ताह कार्डिफ और लंदन के ओवल में मैच होंगे। इंग्लैंड अपना टी20 विश्व कप अभियान चार जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ शुरू करेगा जबकि पाकिस्तान अपना पहला मैच छह जून को अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।

भाषा

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)