BCCI प्रशासक समिति कपिल देव को दे रही यह बड़ी जिम्मेदारी
BCCI प्रशासक समिति कपिल देव को दे रही यह बड़ी जिम्मेदारी
बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति ने लोढा समिति द्वारा खिलाड़ियों का संघ स्थापित करने की सिफारिश को लागू करने के उद्देश्य से संघ के गठन में मदद देने के लिए एक चार सदस्यीय संचालन समिति में कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़, भरत रेड्डी और जीके पिल्लई को शामिल करने की सिफारिश की है।

Facebook



