Navdeep Saini married Swati Asthana : इस भारतीय स्टार क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Navdeep Saini married Swati Asthana : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपनी प्रेमिका स्वाति अस्थाना से शादी कर ली है।
Navdeep Saini married Swati Asthana
नई दिल्ली : Navdeep Saini married Swati Asthana : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपनी प्रेमिका स्वाति अस्थाना से शादी कर ली है। नवदीप सैनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल के माध्यम से इस खबर की घोषणा की है। सैनी ने 2019 में 30 साल की उम्र में भारत के लिए टी20 में पदार्पण किया था।
सैनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा प्यारा नोट
Navdeep Saini married Swati Asthana : सैनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘आपके साथ, हर दिन प्यार का दिन है। आज, हमने हमेशा के लिए फैसला कर लिया है। हम अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं, इसलिए हम आपके आशीर्वाद और प्यार की कामना करते हैं।’
View this post on Instagram
पिछले लंबे वक्त से नवदीप सैनी और स्वाति अस्थाना रिलेशनशिप में थे, बहरहाल, अब दोनों कपल वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। गुरूवार के दिन दोनों कपल की शादी हुई। भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना संग सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। पिछले लंबे वक्त से नवदीप सैनी और स्वाति अस्थाना रिलेशनशिप में थे। अब दोनों कपल ने शादी करने का फैसला किया। बहरहाल, सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर शादी की जानकारी दी।
लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं स्वाति अस्थाना
Navdeep Saini married Swati Asthana : नवदीप सैनी की वाइफ स्वाति अस्थाना फैशन, ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। स्वाति अस्थाना अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार वीडियो शेयर करती हैं। इसके अलावा स्वाति अस्थाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर स्वाति अस्थाना के 85 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बहरहाल, नवदीप सैनी और स्वाति अस्थाना ने शादी के बाद फोटोशूट करवाया। इस फोटो में दोनों के करीबी दोस्त शामिल हुए।

Facebook



