अचानक खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग

IND vs WI 1st Test Match : मैच शुरू होने से चंद घंटो पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा खुलासा कर

अचानक खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग

IND vs SA 1st Test Match

Modified Date: July 12, 2023 / 10:11 am IST
Published Date: July 12, 2023 10:08 am IST

नई दिल्ली : IND vs WI 1st Test Match : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच से डोमनिका में आज खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जो ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में भारत की पहली सीरीज है। मैच शुरू होने से चंद घंटो पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने ऐलान किया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनका नया ओपनिंग पार्टनर कौन होगा।

यह भी पढ़ें : आधुनिक तकनीकों से लैस है चंद्रयान- 3, जानें चंद्रमा पर लैंडिंग की डेट के साथ पूरी डिटेल… 

बाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज करेंगे रोहित के साथ ओपनिंग

IND vs WI 1st Test Match :  टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि 21 साल के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल ही उनके नए ओपनिंग पार्टनर होंगे। यशस्वी जायसवाल असाधारण फॉर्म में हैं और हाल ही में IPL 2023 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। 21 साल के यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड देखें तो इस बल्लेबाज ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 80.21 की गजब की बल्लेबाजी औसत से 1845 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल का फर्स्ट क्लास में बेस्ट स्कोर 265 रन है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : एक बार फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा, खराब मौसम के चलते लिए गया फैसला, IMD ने जारी किया अलर्ट 

21 साल की उम्र में करेंगे डेब्यू

IND vs WI 1st Test Match :  यशस्वी जायसवाल की अचानक किस्मत खुल गई है, क्योंकि महज 21 साल की उम्र में ही इस बल्लेबाज को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलेगा। रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि शुभमन गिल अब से टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। यह बदलाव चेतेश्वर पुजारा की खाली हुई जगह को भरने के लिए किया गया है, जिनके नाम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे के लिए विचार नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें : राजधानी रायपुर में होगा कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा समेत ये दिग्गज होंगे शामिल 

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल

IND vs WI 1st Test Match :  रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जताई है और उन्होंने इस बारे में हेड कोच राहुल द्रविड़ से खूब चर्चा की है। शुभमन गिल का मानना है कि नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने से वह टीम के लिए बेहतर योगदान दे सकेंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने बाएं और दाएं हाथ के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के फायदे के बारे में भी बात की है। रोहित शर्मा ने कहा कि यशस्वी जायसवाल अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लंबे समय तक ओपनिंग स्पॉट को अपना बनाए रखेंगे। भारतीय टीम कई साल से एक विश्वसनीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज की तलाश कर रही है। हमें उम्मीद है कि यशस्वी जायसवाल उस भूमिका को सफलतापूर्वक निभाने की क्षमता रखते हैं।

यह भी पढ़ें : Chandrayaan 3: ISRO ने पूरा किया लॉन्च रिहर्सल, 14 जुलाई को होगी लॉन्चिंग, 10 चरणों में पहुंचेगा चंद्रमा की सतह तक 

बाएं और दाएं हाथ का ओपनिंग कॉम्बिनेशन

IND vs WI 1st Test Match :  रोहित शर्मा ने कहा, ‘शुभमन गिल नंबर 3 पर खेलेंगे, क्योंकि शुभमन गिल खुद नंबर 3 पर खेलना चाहते हैं। शुभमन गिल ने राहुल द्रविड़ से चर्चा की कि मैंने अपना सारा क्रिकेट नंबर 3 और 4 पर खेला है। मुझे लगता है कि अगर मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता हूं तो मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं और यह हमारे लिए भी अच्छा है, क्योंकि ये फैसला एक बाएं और दाएं हाथ का ओपनिंग कॉम्बिनेशन भी बनाता है।’

यह भी पढ़ें : भारी बारिश का कहर, नदी का जलस्तर बढ़ने पर डैम से छोड़ा जाएगा पानी, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील… 

सालों से थी बाएं हाथ के बल्लेबाज की तलाश

IND vs WI 1st Test Match :  रोहित शर्मा ने कहा, ‘तो मुझे लगता है कि हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि यह लंबे समय तक चलेगा, क्योंकि हम कई सालों से एक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज की तलाश कर रहे हैं। अब जब हमें वह बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज मिल गया है, तो उम्मीद करते हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। ये टीम के लिए अच्छा है और यशस्वी जायसवाल वास्तव में उस स्थान को अपना बना सकता है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.