Priyansh Arya On Virat Kohli & RCB: DPL का ये धाकड़ खिलाड़ी चाहता हैं IPL में एंट्री.. RCB को दिलाना चाहता है ख़िताब, क्या पूरा होगा सपना?

Priyansh Arya On Virat Kohli & RCB: DPL का ये धाकड़ खिलाड़ी चाहता हैं IPL में एंट्री.. RCB को दिलाना चाहता है ख़िताब, क्या पूरा होगा सपना?

Priyansh Arya On Virat Kohli & RCB: DPL का ये धाकड़ खिलाड़ी चाहता हैं IPL में एंट्री.. RCB को दिलाना चाहता है ख़िताब, क्या पूरा होगा सपना?

Priyansh Arya's desire to play for RCB team

Modified Date: September 2, 2024 / 07:56 pm IST
Published Date: September 2, 2024 7:56 pm IST

नई दिल्ली : Priyansh Arya On Virat Kohli & RCB दिल्ली प्रीमियर लीग में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले प्रियांश आर्य ने तूफानी पारी खेलने के साथ ही टी20 के इतिहास में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। उन्होंने टी20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। जिसके बाद उन्होंने इच्छा जताते हुए कहा कि मैं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलना चाहता हूं, क्योंकि विराट कोहली मेरे फेवरेट प्लेयर हैं। मैं आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाने में सौ फीसदी योगदान दूंगा।

Priyansh Arya On Virat Kohli & RCB दरअसल पिछले दिनों दिल्ली प्रीमियर टी20 लीग मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की भि़ड़ंत हुई थी। जिसमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम से आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। वहीं प्रियांश आर्य ने शतकीय पारी के दौरान 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया। उन्होंने इस तूफानी पारी के पश्चात आईपीएल के अलावा विराट कोहली और फेवरेट क्रिकेट टीम पर अपना विचार रखा।

Read More : चिकित्सक दुष्कर्म-हत्या मामला: बंगाल में भाजपा का प्रदर्शन, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरफ्तार

 ⁠

प्रियांश आर्य का आरसीबी को लेकर बड़ा दावा

Priyansh Arya On Virat Kohli & RCB प्रियांश आर्य ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं आईपीएम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से खेलना चाहता हूं, क्योंकि विराट कोहली मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं। उन्होंने बताया कि आज तक आरसीबी आईपीएल में ट्रॉपी जीतने में असफल रही है, लेकिन मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहली बार चैंपियन बनाने में अपना सौ प्रतिशत योगदान दूंगा। प्रियांश आर्य ने बातचीत के दौरान 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे तीन छक्कों पर नहीं, चौथे छक्के के बाद यह लग गया कि मैं छह छक्के लगा सकता हूं।

प्रियांश आर्य और आयुष बदोनी ने जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रनों को विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसमें प्रियांश आर्य ने 50 गेंदों पर 100 रनों का आंकड़ा पार करते हुए लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे। इसके अलावा आयुष बदोनी ने भी 55 गेंदों पर 165 रनों की जबरदस्त रिकॉर्ड पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 19 छक्के और 8 चौके लगाए थे।

Read More : Viral Video : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई बकरियों की हुई मौत, सामने आया चौकाने वाला वीडियो

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown