IPL 2023 के बीच इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, खत्म हुआ 19 साल लंबा करियर

Aleem Dar retirement : IPL 2023 के बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ICC के एलीट पैनल में अंपायर के रूप में अलीम डार की लंबी

IPL 2023 के बीच इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, खत्म हुआ 19 साल लंबा करियर

Aleem Dar retirement

Modified Date: April 8, 2023 / 10:50 am IST
Published Date: April 8, 2023 10:50 am IST

नई दिल्ली : Aleem Dar retirement : IPL 2023 के बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ICC के एलीट पैनल में अंपायर के रूप में अलीम डार की लंबी यात्रा समाप्त हो गई है। 54 वर्षीय अलीम डार ने चार वर्ल्ड कप फाइनल सहित रिकॉर्ड 439 पुरुषों के इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने के बाद पद छोड़ दिया है। बांग्लादेश ने शुक्रवार को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच पाकिस्तान के अनुभवी अंपायर अलीम डार का आखिरी मैच था।

यह भी पढ़ें : नहीं थम रही हिंसक झड़प की घटनाएं, दो गुटों की लड़ाई में 8 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

19 साल का लंबा करियर हुआ समाप्त

Aleem Dar retirement : अलीम डार ने 19 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाली। अलीम डार के आखिरी मैच में बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुकाबले के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय सभी खिलाड़ियों ने अलीम डार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनके आखिरी मैच को यादगार बनाया। अंपायर अलीम डार ने भी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए अभिवादन स्वीकार किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Corona Death Rate: कोरोना से 12वीं की छात्रा की मौत, टूर से आने के बाद पाईं गई थी संक्रमित

ऐसा रहा अलीम डार का करियर

Aleem Dar retirement : अलीम डार ने किसी और की तुलना में अधिक पुरुषों के टेस्ट (145) और एकदिवसीय (225) अंपायरिंग की है और 2002 में पहली बार एलीट पैनल की स्थापना के समय पाकिस्तान के पहले अंपायर थे। अलीम डार ने 69 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की। वहीं, उन्होंने 2009 से शुरू करते हुए तीन बार बैक-टू-बैक वर्ष के अंपायर के लिए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी भी जीती थी।

यह भी पढ़ें : PM Modi : चुनाव से पहले तेलंगाना को मिलेगी दूसरी वंदे भारत की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी 

सहयोगियों को दिया धन्यवाद

Aleem Dar retirement : अलीम ने अपने पिछले महीने ही अपने करियर पर विचार किया और वर्षों से अपने सहयोगियों को धन्यवाद दिया था। अलीम डार ने कहा था, ‘यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन मैंने इसके हर हिस्से का आनंद लिया है। मुझे दुनिया भर में अंपायरिंग करने का सौभाग्य और सम्मान मिला है और मैंने जो कुछ हासिल किया है वह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था जब मैंने पेशे में शुरुआत की थी। मैं आईसीसी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पैनल में अपने सहयोगियों को वर्षों से उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अपने परिवार को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जिनके सहयोग के बिना मैं इतने लंबे समय तक नहीं चल पाता. मैं एक अंपायर के रूप में खेल की सेवा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.