भारत के इस अनुभवी स्पिनर ने की संन्यास की घोषणा, क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा

महान ऑफ स्पिनर आखिरी बार भारत के लिए 03 मार्च 2016 को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी20 विश्व कप में खेले थे

  •  
  • Publish Date - December 24, 2021 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नईदिल्ली। भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी कर इस बड़े फैसले की घोषणा की। महान ऑफ स्पिनर आखिरी बार भारत के लिए 03 मार्च 2016 को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी20 विश्व कप में खेले थे। हालांकि, वह लगातार इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे और पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

41 वर्षीय ने ट्विटर पर लिखा “सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल को बनाया- लंबी यात्रा सुंदर और यादगार। मेरा दिल से शुक्रिया”

read more: सपा की सरकार बनने पर सस्‍ती दरों पर बिजली दी जाएगी: अखिलेश यादव
हरभजन ने अपने खेल के दिनों में भारत के लिए सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक थे क्योंकि वह कई ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे हैं। ऑफ स्पिनर ने 25 मार्च 1998 को भारत के लिए पदार्पण किया। उन्होंने भारतीय टीम में कई बड़े नामों के बीच प्रभाव डालने में ज्यादा समय नहीं लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में दो विकेट लिए।