टाटा स्टील मास्टर्स में चुनौती पेश करेंगे तीन युवा भारतीय शतरंज खिलाड़ी

टाटा स्टील मास्टर्स में चुनौती पेश करेंगे तीन युवा भारतीय शतरंज खिलाड़ी

टाटा स्टील मास्टर्स में चुनौती पेश करेंगे तीन युवा भारतीय शतरंज खिलाड़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 22, 2022 11:10 pm IST

विज्क आन जी (नीदरलैंड), 22 नवंबर (भाषा) भारत के तीन युवा ग्रैंडमास्टर जनवरी 2023 में यहां टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन सहित शतरंज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सामना करेंगे।

जनवरी 2023 में 13 से 29 तारीख तक होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 14 खिलाड़ियों की घोषणा मंगलवार को की गयी, जिसमें 19 वर्षीय अर्जुन एरिगैसी, 17 वर्षीय आर प्रज्ञानानंदा और 16 वर्षीय डी गुकेश की प्रभावशाली भारतीय तिकड़ी शामिल है।

तीनों भारतीय खिलाड़ी इस साल शानदार लय में हैं और कई मौकों पर उन्होंने कार्लसन पर जीत दर्ज की है।

 ⁠

इस साल की शुरुआत में टाटा स्टील टूर्नामेंट में चैलेंजर्स वर्ग का खिताब जीतने वाले एरिगैसी ने अपने शानदार प्रदर्शन से मास्टर्स वर्ग में जगह पक्की की।

अनीश गिरी और जॉर्डन वैन फॉरेस्ट मेजबान देश के प्रतिनिधि होंगे।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में