ब्रिटेन के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी से हारे टियाफो

ब्रिटेन के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी से हारे टियाफो

ब्रिटेन के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी से हारे टियाफो
Modified Date: June 17, 2025 / 10:11 am IST
Published Date: June 17, 2025 10:11 am IST

लंदन, 17 जून (एपी) ब्रिटिश वाइल्ड कार्ड डैन इवांस ने दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफो को 7-5, 6-2 से हराकर 2021 के बाद से क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

विश्व में 199वें नंबर के खिलाड़ी इवांस ने कहा, ‘‘मुझे अब भी विश्वास है कि मेरे अंदर काफी टेनिस बची हुई है। मुझे अब भी विश्वास है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। लेकिन इस पर विश्वास करना और ऐसा होना दोनों अलग चीज हैं।’’

पहले दौर में जीत दर्ज करने वाले अन्य खिलाड़ियों में चौथी वरीयता प्राप्त होल्गर रूण और आठवीं वरीयता प्राप्त जैकब मेन्सिक शामिल थे। चेक गणराज्य के 19 वर्षीय खिलाड़ी मेन्सिक ने कैमरन नोरी को 7-6 (6), 1-6, 6-1 से हराया।

 ⁠

मेन्सिक का अगला मुकाबला स्पेन के रॉबर्टो बातिस्ता अगुट से होगा, जिन्होंने पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस को तीन सेटों में पराजित किया। रूण का मुकाबला अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड से होगा, जिन्होंने फ्रांस के गेल मोनफिल्स को 6-4, 6-4 से हराया।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में