ICC Champions Trophy 2025 Tickets Booking : भारत-पाकिस्तान मैचों की मिलने लगी टिकटें.. आज से शुरू हो गई बुकिंग, जानें कितनी है कीमत

ICC Champions Trophy 2025 Tickets Booking : भारत-पाकिस्तान मैचों की मिलने लगी टिकटें.. आज से शुरू हो गई बुकिंग, जानें कितनी है कीमत |

  •  
  • Publish Date - February 3, 2025 / 04:12 PM IST,
    Updated On - February 3, 2025 / 04:21 PM IST

ICC Champions Trophy 2025 Tickets Booking | Source : IBC24 File Photo

दुबई। ICC Champions Trophy 2025 Tickets Booking : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप चरण के तीन मैचों और दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार शाम से शुरू हो जायेगी। चैंपियंस ट्रॉफी का यह सत्र 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

read more : Budget Session 2025 : सदन में बजट पर चर्चा जारी.. आज पेश किया ‘त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025’, जानें क्यों है ये जरूरी 

ICC Champions Trophy 2025 Tickets Booking : टिकटों की कीमत 125 एईडी (लगभग 2,900 रुपये) से शुरू होगी। टिकट शाम साढ़े पांच बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पिछले सप्ताह शुरू हो चुकी है।

आईसीसी ने कहा , ‘‘ नौ मार्च (रविवार) को होने वाले फाइनल मैच के टिकट दुबई में पहले सेमीफाइनल के खत्म होने के बाद जारी किए जाएंगे।’’ चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें भाग लेंगी। ये टीम 19 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 15 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेगी।

कैसे और कहां से करें बुकिंग

https://www.iccchampionstrophy.com/tickets पर जाएं।
‘Dubai Hosted Matches’सेक्शन को सलेक्ट करें
वह मैच चुनें जिसे आप देखना चाहते हैं। अगर आप विदेशी यात्री हैं तो अपना पासपोर्ट नंबर और जितने टिकट आप खरीदना चाहते हैं वह दर्ज करें। एक व्यक्ति प्रति मैच अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है।
अपनी पसंदीदा सीट चुनें और अपना कम्युनिकेशन डिटेल दर्ज करें।
अपनी पसंदीदा पेमेंट मैथड के माध्यम से पेमेंट करें। आपको बुकिंग के समय आपके द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर बुकिंग का कंफर्मेशन प्राप्त होगा।

इतनी टीमें ले रही भाग

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच होंगे। इस बार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेंगे। भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे। भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के मैच

भारत अपना पहला लीग स्टेज का मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम इंडिया को सात दिन का आराम मिलेगा। इसके बाद दो मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत ने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी, तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द हो गया था। तब भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे थे। भारतीय टीम कुल मिलाकर चार बार फाइनल में पहुंच चुकी है। 2013 और 2002 के अलावा ऐसा 2000 और 2017 में हुआ था।

"चैंपियंस ट्रॉफी 2025" की टिकट कब से बिकने लगी?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टिकटों की बिक्री सोमवार शाम से शुरू हो गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी में कितनी टीमें भाग लेंगी?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें भाग लेंगी और 15 मैच खेले जाएंगे।

भारत के ग्रुप मैच कहाँ खेले जाएंगे?

भारत के सभी ग्रुप मैच दुबई में खेले जाएंगे।

भारत का पहला मैच कब और किसके खिलाफ होगा?

भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का मैच कब होगा?

फाइनल मैच 9 मार्च 2025 को होगा और इसके टिकट पहले सेमीफाइनल के खत्म होने के बाद जारी किए जाएंगे।