काउंटी चैंपियनशिप में हैंपशर के लिए खेलेंगे तिलक वर्मा

काउंटी चैंपियनशिप में हैंपशर के लिए खेलेंगे तिलक वर्मा

काउंटी चैंपियनशिप में हैंपशर के लिए खेलेंगे तिलक वर्मा
Modified Date: June 11, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: June 11, 2025 5:45 pm IST

हैदराबाद, 11 जून (भाषा) हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) ने बुधवार को कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा काउंटी चैंपियनशिप में हैंपशर का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।

हैदराबाद के रहने वाले और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले 22 वर्षीय तिलक ने भारत के लिए 25 टी20 और चार एकदिवसीय मैच में क्रमश: 749 और 68 रन बनाए हैं।

एचसीए ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हैदराबाद क्रिकेट संघ को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एन ठाकुर तिलक वर्मा से ब्रिटेन काउंटी चैंपियनशिप लीग में खेलने के लिए हैंपशर काउंटी टीम ने संपर्क किया है।’’

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘हैदराबाद क्रिकेट संघ उन्हें हैंपशर काउंटी के साथ शानदार जुड़ाव के लिए शुभकामनाएं देता है।’’

तिलक ने 18 प्रथम श्रेणी मैच में 50.16 की औसत से 121 के उच्चतम स्कोर के साथ 1,204 रन बनाए हैं। उनके नाम पांच शतक और चार अर्द्धशतक दर्ज हैं।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में