वर्तमान केएससीए समिति द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने का समय आ गया है: वेंकटेश प्रसाद
वर्तमान केएससीए समिति द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने का समय आ गया है: वेंकटेश प्रसाद
बेंगलुरु, 27 अक्टूबर (भाषा) पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सोमवार को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के मौजूदा प्रशासकों से आग्रह किया कि वे उप-नियमों के मामूली प्रावधानों पर अड़े रहकर कार्रवाई में देरी करने के बजाय चुनाव कराएं।
प्रसाद के साथ अनुभवी प्रशासक विनय मृत्युंजय और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने कहा कि संघ में मौजूदा अराजकता की स्थिति से बचने के लिए जल्द से जल्द चुनाव शुरू किए जाने चाहिए।
प्रसाद ने यहां एक चुनिंदा मीडिया से कहा, ‘‘हम सभी (चुनाव की) घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था और अब तक एक नयी समिति को संघ का संचालन संभाल लेना चाहिए था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि नियमों और केएससीए उप-नियम के अनुसार यह (चुनाव) 30 सितंबर से पहले होना था। इसलिए मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि केएससीए में जो लोग इस समय इस काम को संभाल रहे हैं, उन्हें चुनाव की घोषणा करनी चाहिए। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



