अहमदाबाद, दो मई (भाषा) गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से शिकस्त दी।
टाइटंस ने छह विकेट पर 224 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को छह विकेट पर 186 रन पर रोक दिया।
सनराइजर्स के लिए अभिषेका शर्मा ने 38 गेंद में 76 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का कारगर साथ नहीं मिला।
टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को भी दो सफलता मिली लेकिन उन्होंने 33 रन खर्च किये।
भाषा आनन्द
आनन्द