खिताब की दावेदार रीयल कश्मीर आई-लीग में टीआरएयू के खिलाफ करेगी अभियान की शुरूआत

खिताब की दावेदार रीयल कश्मीर आई-लीग में टीआरएयू के खिलाफ करेगी अभियान की शुरूआत

खिताब की दावेदार रीयल कश्मीर आई-लीग में टीआरएयू के खिलाफ करेगी अभियान की शुरूआत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: January 9, 2021 10:47 am IST

कोलकाता, नौ जनवरी (भाषा) पिछले साल दिसंबर में ऐतिहासिक आईएफए शील्ड का खिताब जीतकर आत्मविश्वास से भरी रीयल कश्मीर एफसी की टीम आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में टिडिम रोड एथलेटिक्स यूनियन (टीआरएयू) के खिलाफ रविवार को यहां अभियान शुरू करेगी।

टीम के कोच डेविड रोबर्टसन ने कहा कि आईएफए शील्ड में सफलता से खिलाड़ियों का मनोबल आई-लीग में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर ऊंचा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम भाग्यशाली है कि आई-लीग में खेलने से पहले हमें आईएफए शील्ड में कुछ प्रतिस्पर्धी खेल में चुनौती पेश करने का मौका मिला। हर मैच को को जीतना जरूरी है। यदि आप एक विजेता के तौर पर सत्र शुरू करते हैं, तो इससे बाद के चरण में आपका आत्मविश्वास काफी बढेगा।’’

 ⁠

टीआरएयू की कोशिश मौजूद सत्र की अंक तालिका के शीर्ष की टीमों में रहना है।

टीम के मुख्य कोच नंदाकुमार सिंह ने कहा, ‘‘कल हमारे लिए कड़ी चुनौती है क्योंकि रीयल कश्मीर के पास बहुत अच्छी टीम है। हम जानते हैं कि उनका आक्रमण खतरनाक हैं और हम अच्छा परिणाम हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में