टीएनसीए ने क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया

टीएनसीए ने क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया

टीएनसीए ने क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 21, 2020 3:52 pm IST

चेन्नई, 21 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने शनिवार को क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन किया जिसमें राज्य के पूर्व कप्तान एस सुरेश और भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी सुधा शाह को शामिल किया गया है।

टीएनसीए के सचिव आरएस रामस्वामी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सीएसी में सुरेश और सुधा के साथ राज्य के पूर्व खिलाड़ी यूआर राधाकृष्णन को भी जगह दी गयी है।

टीएनसीए शीर्ष परिषद की बैठक के बाद यहां सीएसी को चुना गया था।

 ⁠

राधाकृष्णन ने कहा कि सीएसी सोमवार को एक बैठक के दौरान सीनियर चयन समिति की संरचना पर फैसला करेगी।

एम सेंथिलनाथन की अध्यक्षता वाले टीएनसीए की मौजूदा चयन समिति में आर रामकुमार, के भारत कुमार, आर वेंकटेश और तनवीर जब्बार शामिल हैं।

इस बीच टीएनसीए की विज्ञप्ति में बताया गया कि शीर्ष परिषद ने 28 दिसंबर को वार्षिक आम सभा (ऑनलाइन) आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में