IND vs ENG Test Live News and Updates: भारत ने लिया बदला.. दूसरे टेस्ट में इंग्लैण्ड को 336 रनों से दी मात, सीरीज में की वापसी..
Today Live News and Updates 6 July 2025: भारत और इंग्लैण्ड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है।
India Won 2nd Test Match againts England by 336 Runs || Image- ESPN
India Won 2nd Test Match againts England by 336 Runs: बर्मिंघम : भारत ने इंग्लैण्ड से पहले टेटस में मिली हार का बदला पूरा कर लिया है। बर्मिंघम में खले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने मेजबान इंग्लैण्ड को 336 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। आकाशदीप ने इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने इंग्लैंड के पांच दिग्गज बल्लेबाजों को आउट कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
#INDvENG 2nd Test | India breached the fortress of Birmingham, beat England for the first time at the venue to level the 5-match Anderson-Tendulkar test series 1-1.
In Birmingham, a cricket fan says, “They played great and we are happy that we won…” pic.twitter.com/YWCdQ82mMt
— ANI (@ANI) July 6, 2025
IND vs ENG Test Live News and Updates: बर्मिंघम: टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैण्ड के टीम का 9वाँ विकेट गिर गया है। जोस टंग को जडेजा ने अपना शिकार बनाया है।
A STUNNING GRAB BY SIRAJ AT MIDWICKET!
India one wicket away!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2025
यहां CLICK कर देखें लाइव स्कोर
========================================================
Today Live News and Updates 6 July 2025: श्रीनगर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने श्रीनगर दौरे पर कहा की कश्मीर के लोगों, कश्मीार की सरकार ने जिस प्रकार ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया, आतंकवाद के खिलाफ जिस प्रकार पूरे कश्मीर की जनता खड़ी हुई उसने आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया… मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करेंगे… जिस तरह हमने नक्सलवाद को 2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा है, उसी तरह हम आतंकवाद को भी पूरी तरह ध्वस्त करेंगे।
#WATCH | श्रीनगर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने श्रीनगर दौरे पर कहा, “कश्मीर के लोगों, कश्मीार की सरकार ने जिस प्रकार ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया, आतंकवाद के खिलाफ जिस प्रकार पूरे कश्मीर की जनता खड़ी हुई उसने आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब… pic.twitter.com/0D6sUksFQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2025

Facebook



