MI vs GT IPL 2025: आज मुंबई और गुजरात के बीच होगी भिड़ंत, जीतने वाली टीम को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट

MI vs GT IPL 2025: प्लेआफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मुंबई इंडियंस का सामना मंगलवार को गुजरात टाइटंस से होगा।

MI vs GT IPL 2025: आज मुंबई और गुजरात के बीच होगी भिड़ंत, जीतने वाली टीम को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट

MI vs GT IPL 2025 | Photo Credit: IPL X Handle

Modified Date: May 6, 2025 / 01:14 pm IST
Published Date: May 6, 2025 1:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्लेआफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मुंबई इंडियंस का सामना मंगलवार को गुजरात टाइटंस से होगा।
  • मुंबई की टीम को बाकी तीन में से दो मैच जीतने होंगे ताकि प्लेआफ में प्रवेश कर सके।
  • मुंबई खराब शुरूआत के बाद लगातार छह मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।

मुंबई: MI vs GT IPL 2025: प्लेआफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मुंबई इंडियंस का सामना मंगलवार को गुजरात टाइटंस से होगा। इस मैच में फॉर्म में चल रहे गुजरात के शीर्षक्रम के तीनों बल्लेबाजों के लिये बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की कड़ी चुनौती होगी। सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ नेट रनरेट वाली मुंबई की टीम को बाकी तीन में से दो मैच जीतने होंगे ताकि प्लेआफ में प्रवेश कर सके। पांच बार की चैम्पियन टीम इनमें से दो मैच अपने मैदान पर खेलेगी जहां उसने पांच में से चार मैच जीते हैं। वहीं चौथी रैंकिंग वाली गुजरात की टीम को अभी चार मैच खेलने हैं जिनमें से दो अहमदाबाद में खेलने हैं जहां उसने पांच में से चार मैच जीते हैं । शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को भी प्लेआफ में पहुंचने के लिये दो मैच और जीतने हैं। गुजरात के बी साइ सुदर्शन (504 रन), जोस बटलर (470) और कप्तान गिल (465) जबर्दस्त फॉर्म में हैं । अब उन्हें मुंबई के ट्रेंट बोल्ट (16 विकेट), हार्दिक पंड्या (13) , जसप्रीत बुमराह (11) और दीपक चाहर (नौ) का सामना करना है जो आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Board Result: “सरकारी स्कूल अब किसी से कम नहीं” बोर्ड परीक्षा परिणाम पर सीएम मोहन यादव ने छात्रों को दी बधाई

खराब शुरुआत के बाद मुंबई ने पकड़ी रफ़्तार

MI vs GT IPL 2025: मुंबई के जीत की राह पर लौटने के बाद से इन्होंने विरोधी टीम को किसी मैच में 200 से अधिक रन  बनाने नहीं दिये हैं। मुंबई खराब शुरूआत के बाद लगातार छह मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। गुजरात की सफलता की कुंजी उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन रही है। दूसरी ओर मुंबई को भी लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के शानदार रिकॉर्ड से चिंता हो रही होगी। गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन मैच भारी अंतर से जीते हैं । गुजरात के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के शानदार फॉर्म के कारण बाकी बल्लेबाजों की परीक्षा नहीं हो सकी है। मध्यक्रम में शेरफान रदरफोर्ड (201) को कुछ मौका मिला है। मुंबई के गेंदबाजों का लक्ष्य अब गुजरात के शीर्षक्रम को सस्ते में आउट करने का होगा। तीन सत्र पहले हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने पदार्पण के साथ आईपीएल खिताब जीता था। वहीं हार्दिक अब मुंबई के कप्तान हैं जिसने बेहद औसत शुरूआत के बाद वापसी की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  JioMart AC Offer: गर्मियों में मुंह के बल गिरे एसी के दाम! जियोमार्ट पर मिल रही शानदार डील्स, इन नए एयर कंडीशनर पर मिलेगी 54% छूट 

फॉर्म में है दोनों टीमों के खिलाड़ी

MI vs GT IPL 2025: हार्दिक खुद 157 रन बनाने के साथ 13 विकेट ले चुके हैं। रोहित शर्मा (293 रन ) और सूर्यकुमार यादव (475 रन ) भी फॉर्म में हैं । रियान रिकेलटन (334 रन ) धीमी शुरूआत के बाद लय पकड़ चुके हैं। तिलक वर्मा (239) और नमन धीर (155) बल्लेबाजी को गहराई देते हैं। वहीं कैगिसो रबाडा की गैर मौजूदगी में भी गुजरात के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है । रबाडा मनोरंजन के लिये प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण प्रतिबंध झेल रहे हैं और अभी यह पता नहीं है कि वह लौट पायेंगे या नहीं । गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 19 विकेट लेकर परपल कैप पहन चुके हैं जबकि मोहम्मद सिराज ने 14 और आर साइ किशोर ने 12 विकेट लिये हैं ।

यह भी पढ़ें: Amitabh Jain On Registration Revolution: पंजीयन क्रांति का जिला स्तर पर करें प्रभावी क्रियान्वयन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कलेक्टरों को दिए निर्देश 

दोनों टीमें इस प्रकार है:

मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, लिज़ाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.