Madhya Pradesh Board Result: “सरकारी स्कूल अब किसी से कम नहीं” बोर्ड परीक्षा परिणाम पर सीएम मोहन यादव ने छात्रों को दी बधाई

"सरकारी स्कूल अब किसी से कम नहीं"...Madhya Pradesh Board Result: "Government schools are no less than anyone now" CM Mohan Yadav congratulated

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 12:54 PM IST

Madhya Pradesh Board Result | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा,
  • परीक्षा परिणाम पर बोले सीएम मोहन यादव
  • "सरकारी स्कूल अब किसी से कम नहीं"

भोपाल: Madhya Pradesh Board Result: मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों, शिक्षकों और शिक्षा विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार का परिणाम न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतीक है बल्कि राज्य सरकार की शिक्षा नीति में किए गए सुधारों का भी सकारात्मक परिणाम है।

Read More : MP Board Pass Percentage 2025: 10वीं में 76.42% और 12वीं में 74.48% छात्र हुए पास, एमपी बोर्ड में बेटियों ने मारी बाजी

Madhya Pradesh Board Result: सीएम मोहन यादव ने कहा की इस बार परीक्षा परिणाम में जो बदलाव देखने को मिला है, वह शिक्षा विभाग और शिक्षकों की प्रतिबद्धता का परिणाम है। मैं सभी अधिकारियों और शिक्षकों को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने इस बार शिक्षकों की गैर-शैक्षणिक ड्यूटी यानी अटैचमेंट को खत्म कर उन्हें उनके मूल कार्य शिक्षण में वापस लगाया। इसका सीधा असर स्कूलों के शैक्षणिक वातावरण और छात्रों के प्रदर्शन पर पड़ा है।

Read More : Janaki Navami in Ayodhya: अयोध्या में जानकी नवमी की धूम, दोपहर 12 बजे होगा माता सीता का जन्मोत्सव

Madhya Pradesh Board Result: डॉ. यादव ने गर्व से कहा कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन निजी स्कूलों से बेहतर रहा। उन्होंने कहा की सरकारी स्कूल अब किसी से कम नहीं हैं। बच्चों को बेहतर वातावरण और संसाधन देने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने इस बार एक नया कदम उठाते हुए सत्र शुरू होने से पहले ही छात्रों को किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई हैं। पहले जो सुविधाएं देरी से मिलती थीं अब उन्हें सत्र के पहले ही छात्रों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि वे बिना किसी रुकावट के पढ़ाई शुरू कर सकें।

मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम कब घोषित किए गए थे?

मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 6 मई को घोषित किए गए थे।

सीएम मोहन यादव ने किसे बधाई दी?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों, शिक्षकों और शिक्षा विभाग को बधाई दी।

क्या इस बार सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन निजी स्कूलों से बेहतर था?

जी हां, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन निजी स्कूलों से बेहतर रहा है।

सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक वातावरण में सुधार के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

सरकार ने इस बार शिक्षकों को अटैचमेंट से मुक्त कर उन्हें शिक्षण कार्य में वापस लगाया है, जिससे शैक्षणिक वातावरण और छात्रों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।

क्या सत्र के शुरू होने से पहले छात्रों को किताबें और यूनिफॉर्म मिली थीं?

हां, इस बार सरकार ने सत्र शुरू होने से पहले ही छात्रों को किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई थीं, ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें।