तोक्यो कांस्य पदक विजेता शरद कुमार ने पैरालंपियन के लिये ‘मीट द चैम्पियंस’ अभियान शुरू किया

तोक्यो कांस्य पदक विजेता शरद कुमार ने पैरालंपियन के लिये ‘मीट द चैम्पियंस’ अभियान शुरू किया

तोक्यो कांस्य पदक विजेता शरद कुमार ने पैरालंपियन के लिये ‘मीट द चैम्पियंस’ अभियान शुरू किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: January 7, 2022 8:16 pm IST

तिरूवनंतपुरम, सात जनवरी (भाषा) पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता शरद कुमार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूली दौरा करने के अभियान ‘मीट द चैम्पियंस’ की शुरूआत की और यहां केरल के कॉटन हिल बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल का दौरा किया।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मेजबान स्कूल के अलावा केरल के विभिन्न जिलों के 75 स्कूलों के बच्चों को भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होने का मौका मिला जिसमें विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता कुमार ने उनके साथ अपने अनुभव साझा किये।

विभिन्न खेलों के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए इस पैरा एथलीट ने कहा कि वह नहीं जानते थे कि ऊंची कूद में वह सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट, फुटबॉल और टेबल टेनिस खेला करता था। मैं किसी भी खेल में खुलकर खेलता था और मैंने कभी ऐसा नहीं कहा कि मैं फुटबॉल में अच्छा हूं या फिर क्रिकेट में इसलिये मैं यह खेल नहीं खेलूंगा। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने देखा कि हर खेल का अपना असर होता है। शतरंज ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया, फुटबॉल ने मुझे लचीला बनाया और ऊंची कूद ने सिखाया कि भौतिकी और विज्ञान क्या हैं। मैंने खेलना इसलिये शुरू किया क्योंकि मुझे ये पसंद थे। ’’

उन्होंने कहा कि खेल के प्रति लगाव और जुनून के अलावा अनुशासित जीवनचर्या अपनाना भी महत्वपूर्ण है।

कुमार ने कहा, ‘‘अच्छे और सफल जीवन का केवल एक ही ‘शार्टकट’ है, समय पर खाना खाना, सोना और अनुशासित जीवन जीना और चीजों को बीच में नहीं छोड़ना। ’’

उन्होंने साथ ही संतुलित आहार और फिटनेस की महत्ता पर भी जोर दिया।

पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच भी हैं। उन्होंने उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को बेहतर ऊंची कूद के एथलीट बनने के गुर भी बताये और टेबल टेनिस में अपना कौशल भी छात्रों को दिखाया।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में