तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने खेलों के आयोजन का भरोसा दिया

तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने खेलों के आयोजन का भरोसा दिया

तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने खेलों के आयोजन का भरोसा दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: February 2, 2021 2:02 pm IST

तोक्यो, दो फरवरी (एपी) तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने जापान के सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से मंगलवार को कहा कि ‘खेल (ओलंपिक आयोजन) होंगे’।

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके मोरी ने सांसदों से कहा, ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोरोना वायरस की क्या स्थिति होगी, हम खेल आयोजित करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ खेलों का आयोजन होगा या नहीं इस बात को छोड़कर हमें यह चर्चा करनी चाहिये कि हम इसका आयोजन कैसे करेंगे।’’

 ⁠

ओलंपिक के रद्द होने की संभावना से जुड़ी खबरों के बीच मोरी और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बॉक ने कई बार इसके आयोजन को लेकर सकारात्मक बयान दिया है।

आईओसी ने दावा किया था कि ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से 11,000 एथलीटों और 10,000 से अधिक जजों, अधिकारियों, मीडिया, प्रसारणकर्ताओं, प्रायोजकों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों की मौजूदगी में होगा। पैरालंपिक का आयोजन 24 अगस्त से होगा जिसमें 4,400 खिलाड़ी भाग लेंगे।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में