तोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले तीन महीने बाद | Tokyo Olympics torch relay three months later

तोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले तीन महीने बाद

तोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले तीन महीने बाद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : December 15, 2020/10:27 am IST

तोक्यो, 15 दिसंबर ( एपी ) तोक्यो ओलंपिक की टॉर्च रिले शुरू होने में करीब तीन महीने ही रह गए हैं और सवाल अब भी वही है कि कोरोना महामारी के बीच इसका सफल और सुरक्षित आयोजन कैसे कराया जाये ।

आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि रिले 25 मार्च को फुकुशिमा से शुरू होगी । नौ महीने पहले जब महामारी के कारण ओलंपिक स्थगित किये गए, तब भी रिले यहीं से शुरू होनी थी ।

जापान के तटवर्ती इलाके में स्थित यह शहर दस साल पहले भूकंप और सुनामी में तबाह हो गया था । इसके बाद परमाणु संयंत्रों से रिसाव की त्रासदी भी इसने झेली ।

टॉर्च रिले पूरे जापान में घूमेगी जिसमें 10000 धावक और सैकड़ों अधिकारी भाग लेंगे । इसमें स्थानीय रहवासी शामिल नहीं हैं ।

तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के उप महानिदेशक यूकिहिको नुनोमूरा ने कहा ,‘‘ टॉर्च रिले के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जायेगा । दर्शक, टॉर्च को थामने वाले और अधिकारी सब इसका पालन करेंगे ।’’

रिले 121 दिन तक चलेगी और 859 शहरों से गुजरेगी । ओलंपिक 23 जुलाई 2021 से शुरू होंगे ।

एपी

मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)