Tokyo Olympics का भव्य आगाज, पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, कल इन खेलों में दम दिखाएंगे indian Player

Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: July 23, 2021 7:33 pm IST

टोक्यो: पांच साल के लंबे इंतजार के बाद 23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक 2020 की ओपनिंग सेरेमनी के साथ सबसे बड़े खेल आयोजन की शुरुआत हो गई है। आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ओलंपिक की शुरुआत हुई। ग्रीस के दल ने सबसे पहले मार्च-पास्ट किया। इसके बाद भारतीय दल ने 21 वें नंबर पर मार्ट-पास्ट किया। भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और भारत की बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम भारत की ओर से ध्वजवाहक बने।

Read More: प्रदेश के अधिकतर इलाकों मे भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर भारतीय दल का उत्साह बढ़ाया। वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, टोक्यो ओलंपिक को लेकर कहा कि 127 खिलाड़ियों के साथ 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं और दुआएं हैं। जब सारे खिलाड़ी लौटकर वापिस भारत आएंगे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से उन सभी खिलाड़ियों से मिलेंगे।

 ⁠

Read More: सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन अनिवार्य, मुख्य सचिव ने…

ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन (24 जुलाई) शनिवार को भारतीय (खिलाड़ियों और टीम) कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।

तीरंदाजी :
सुबह 6:00 बजे – मिश्रित टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव बनाम चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे)
दोपहर 12:55 बजे – कांस्य पदक मैच
दोपहर 13:15 बजे – स्वर्ण पदक मैच

बैडमिंटन:
सुबह 8:50 बजे – पुरुष युगल ग्रुप ए मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी बनाम यांग ली / ची-लिन वांग (चीनी ताइपे)
सुबह 9:30 बजे – पुरुष एकल ग्रुप डी मैच में बी साई प्रणीत बनाम मिशा जिल्बरमैन (इजराइल)
मुक्केबाजी: 69 किग्रा के अंतिम 32 मुकाबले में विकास कृष्णन बनाम सेवोनरेट्स क्विंकी मेनसाह ओकाजावा (जापान)

हॉकी:
सुबह 6:30 बजे – पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम न्यूजीलैंड
सुबह 5:15 बजे- महिला पूल ए मैच में भारत बनाम नीदरलैंड
जूडो : सुबह 7:30 बजे के शुरू
दिन का 10वां मुकाबला: महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के अंतिम 32 मुकाबले में सुशीला देवी लिकमबम बनाम इवा सेरनोविस्की (हंगरी)

रोइंग:
सुबह: 7:30 बजे- पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स के दूसरी हीट में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह

निशानेबाजी:
सुबह 05:00 बजे : महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन
सुबह 07:15 बजे: महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल
सुबह 09:30 बजे: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी।
दोपहर 12 बजे : पुरुषों का 10 मीटर एयर राइफल फाइनल

टेबल टेनिस:
सुबह 8:30 बजे: मिश्रित युगल प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा बनाम यूं जू लिन और चिंग चेंग (चीनी ताइपे)
दोपहर 12:15 बजे : महिला एकल के पहले दौर में मनिका बत्रा बनाम टिन-टिन हो (ग्रेट ब्रिटेन)
दोपहर 01:00 बजे : महिला एकल के पहले दौर में सुतीर्थ मुखर्जी बनाम लिंडा बर्गस्ट्रोम (स्वीडन)

टेनिस:
सुबह 7:30 बजे से शुरू
दिन का दूसरा मुकाबला: पुरुष एकल के पहले दौर के मैच में सुमित नागल बनाम डेनिस इस्तोमिन (उज्बेकिस्तान)

भारोत्तोलन:
सुबह: 10:20 बजे: महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई चानू


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"