टॉमी पॉल और बेन शेल्टन डलास ओपन के क्वार्टरफाइनल में
टॉमी पॉल और बेन शेल्टन डलास ओपन के क्वार्टरफाइनल में
डलास, आठ फरवरी (एपी) अमेरिका के दूसरी वरीय टॉमी पॉल और तीसरे वरीय बेन शेल्टन ने अपने मुकाबले जीतकर शेल्टन डलास ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पॉल ने टारो डेनियल को 6-3, 6-2 से पराजित किया जबकि पिछले साल अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने वाले तीसरे वरीय शेल्टन ने माइकल ममोह पर 6-3, 6-3 से जीत हासिल की।
पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस्टोफर यूबैंक्स ने आस्ट्रेलिया जेम्स डकवर्थ पर 7-6, 6-4 से जीत हासिल की।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



