डलास, आठ फरवरी (एपी) अमेरिका के दूसरी वरीय टॉमी पॉल और तीसरे वरीय बेन शेल्टन ने अपने मुकाबले जीतकर शेल्टन डलास ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पॉल ने टारो डेनियल को 6-3, 6-2 से पराजित किया जबकि पिछले साल अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने वाले तीसरे वरीय शेल्टन ने माइकल ममोह पर 6-3, 6-3 से जीत हासिल की।
पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस्टोफर यूबैंक्स ने आस्ट्रेलिया जेम्स डकवर्थ पर 7-6, 6-4 से जीत हासिल की।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द