टॉमी पॉल ने क्वींस क्लब टेनिस के फाइनल में लोरेंजो मुसेटी को हराया

टॉमी पॉल ने क्वींस क्लब टेनिस के फाइनल में लोरेंजो मुसेटी को हराया

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 01:09 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 01:09 PM IST

लंदन, 24 जून (एपी) अमेरिका के टॉमी पॉल ने क्वींस क्लब टेनिस में फाइनल में इटली के लोरेंजो मुसेटी को 6-1, 7-6 से हराकर अपना तीसरा एटीपी खिताब जीता।

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज पॉल विम्बलडन से पहले घसियाले कोर्ट पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को 2010 में सैम क्वेरी के बाद जीतने वाले दूसरे अमेरिकी खिलाड़ी है। वह इसके साथ ही जॉन मैकेनरो, जिमी कॉनर्स और पीट सैम्प्रास जैसे अपने देश के दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए जो यहां चैम्पियन रहे हैं।

विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर काबिज मुसेटी  टूर स्तर की दो प्रतियोगिताओं को जीतकर यहां पहुंचे थे। घसियाले कोर्ट पर यह उनका पहला फाइनल मुकाबला था।

इस जीत के बाद वह टेलर फ्रिट्ज को पछाड़कर अमेरिका के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन जायेंगे।

एपी आनन्द पंत

पंत