तूर ने इंडियन ग्रांप्री में गोला फेंक स्पर्धा जीती, सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयार

तूर ने इंडियन ग्रांप्री में गोला फेंक स्पर्धा जीती, सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयार

तूर ने इंडियन ग्रांप्री में गोला फेंक स्पर्धा जीती, सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयार
Modified Date: August 2, 2025 / 09:20 pm IST
Published Date: August 2, 2025 9:20 pm IST

लुधियाना, दो अगस्त (भाषा) एशियाई खेलों के दो बार के स्वर्ण पदक विजेता गोला फेंक एथलीट तजिंदरपाल सिंह तूर ने शनिवार को इंडियन ग्रां प्री के तीसरे चरण में शीर्ष स्थान हासिल किया। इससे दिखता है कि वह इस महीने के अंत में चेन्नई में होने वाली अंतर-राज्यीय सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं।

तीस वर्षीय तूर ने गुरु नानक स्टेडियम में 18.93 मीटर की दूरी तक ‘आयरन बॉल’ फेंकी। इससे वह 20-24 अगस्त तक चलने वाली चेन्नई प्रतियोगिता के लिए अच्छी फॉर्म में दिखे। यह सितंबर में होने वाली तोक्यो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए अंतिम क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता होगी।

तमिलनाडु की हांग्झोउ एशियाई खेलों की पदक विजेता विथ्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ का खिताब जीता जबकि महाराष्ट्र के सर्वेश अनिल कुशारे ने पुरुषों की ऊंची कूद में आसानी से जीत हासिल की।

 ⁠

राजस्थान के उभरते हुए भाला फेंक एथलीट यशवीर सिंह ने 77.79 मीटर के प्रयास के साथ पहला स्थान हासिल किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में