त्रीसा और गायत्री इंडिया ओपन के दूसरे दौर में, ध्रुव और मनीषा बाहर

त्रीसा और गायत्री इंडिया ओपन के दूसरे दौर में, ध्रुव और मनीषा बाहर

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 03:44 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 03:44 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारत की शीर्ष महिला युगल जोड़ी ने मंगलवार को यहां सीधे गेम में जीत के साथ इंडिया ओपन 2026 सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

नवंबर में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट में खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली त्रीसा और गायत्री की जोड़ी ने ओर्निचा जोंगसथापोनपार्न और सुकिता सुवाचाई की थाईलैंड की जोड़ी को 42 मिनट में 21-15, 21-11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

त्रीसा और गायत्री ने पूरे मैच के दौरान दमदार खेल दिखाया। भारतीय जोड़ी ने नेट पर शानदार खेल दिखाने के अलावा स्मैश से भी काफी अंक जुटाए। थाईलैंड की जोड़ी ने दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत की थी लेकिन त्रीसा और गायत्री वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

गायत्री ने कहा कि पिछले साल के अंत में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का खिताब जीतकर उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और 2026 में उनकी नजरें कुछ अच्छे नतीजे हासिल करने पर टिकी हैं।

गायत्री ने कहा, ‘‘पिछले साल चोटों ने थोड़ा परेशान किया लेकिन साल के अंत में हम सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का खिताब जीतकर आत्मविश्वास हासिल करने में सफल रहे। नए सत्र की शुरुआत से पहले यह अच्छा नतीजा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2026 के लिए हमारा कोई विशिष्ट लक्ष्य नहीं है। हम बस कुछ अच्छे नतीजे हासिल करना चाहते हैं और अपने प्रदर्शन में निरंतरता चाहते हैं।

त्रीसा ने ओर्निचा और सुकिता के खिलाफ मैच के बारे में कहा, ‘‘विरोधी जोड़ी ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन हम महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहे। हमने बढ़त बनाने में बाद उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया जो काफी अच्छा रहा।’’

ध्रुव रावत और मनीषा के की भारतीय जोड़ी को हालांकि मिश्रित युगल के एकतरफा मुकाबले में हिरोकी मिदोरिकावा और नामी मात्सुयामा की जापान की जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में 9-21, 10-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

भाषा सुधीर मोना

मोना