त्रीसा-गायत्री सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय खिताब का बचाव करने से एक जीत दूर

त्रीसा-गायत्री सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय खिताब का बचाव करने से एक जीत दूर

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 06:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 06:39 PM IST

लखनऊ, 29 नवंबर (भाषा) गत चैंपियन त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने शनिवार को यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में ओंग शिन यी और कारमेन टिंग की मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर महिला युगल के फाइनल में जगह बनाई।

कंधे की चोट के कारण पांच महीने बाहर रहने के बाद वापसी करते हुए अपनी दूसरी प्रतियोगिता में खेलते हुए गायत्री ने त्रीसा के साथ मिलकर सेमीफाइनल में दुनिया की 33वें नंबर की मलेशियाई जोड़ी पर 21-11, 21-15 से शानदार जीत हासिल की।

दोनों जोड़ियों ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की लेकिन त्रीसा और गायत्री ने पहले गेम में 8-7 के स्कोर के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारतीय जोड़ी ने ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बनाई।

त्रीसा और गायत्री ने गेम पर पकड़ बनाए रखी और उन्हें बरकरार रखने में कोई परेशानी नहीं हुई। भारतीय जोड़ी ने विरोधी जोड़ी की दो सहज गल्तियों के साथ पहला गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में मलेशिया की खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया। दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन त्रीसा और गायत्री ब्रेक तक 11-10 की मामूली बढ़त बनाने में सफल रही।

भारतीय जोड़ी ने इसके बाद बढ़त को 17-14 किया और फिर विरोधी जोड़ी के बाहर शॉट मारने पर पांच मैच प्वाइंट हासिल किए।

टिंग ने इसके बाद एक और शॉट बाहर मारकर गेम और मैच भारतीय जोड़ी की झोली में डाल दिया।

त्रीसा और गायत्री अब रविवार को काहो ओसावा और माई तनाबे की जापान की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ फाइनल में अपना खिताब बचाने की कोशिश करेंगी।

भारत का महिला एकल में अभियान सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया जिसमें उन्नति हुड्डा और तन्वी शर्मा दोनों को सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। उन्नति को तुर्की की नेसलीहान एरिन के खिलाफ 15-21, 10-21 से हार मिली जबकि तन्वी को जापान की हिना अकेची के खिलाफ 17-21, 16-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इससे पहले हरिहरन अम्साकरुणन और त्रीसा की मिश्रित युगल जोड़ी इंडोनेशिया के देजान फर्डिनानस्याह और बर्नाडाइन अनिंद्या वर्दाना के खिलाफ 17-21, 19-21 की हार से प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता