त्रिवेणी किंग्स ने पीबीजी नाइट्स को हराकर जीसीएल खिताब बरकरार रखा

त्रिवेणी किंग्स ने पीबीजी नाइट्स को हराकर जीसीएल खिताब बरकरार रखा

त्रिवेणी किंग्स ने पीबीजी नाइट्स को हराकर जीसीएल खिताब बरकरार रखा
Modified Date: October 12, 2024 / 11:13 pm IST
Published Date: October 12, 2024 11:13 pm IST

लंदन, 12 अक्टूबर (भाषा) त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स ने पीबीजी अलास्कन नाइट्स को हराकर टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग खिताब बरकरार रखा ।

त्रिवेणी ने ईरानी मूल के फ्रेंच ग्रैंडमास्टर अलीरजा फिरोजा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनीश गिरी की कप्तानी वाले नाइट्स को सफेद मोहरों से खेलते हुए 9 . 7 से हराया । वहीं काले मोहरों से 13 . 7 से जीत दर्ज की ।

पूर्व महिला विश्व चैम्पियन अलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक ने निर्णायक मैच में शानदार खेल दिखाते हुए तान झोंग्यी को हराया ।

 ⁠

फिरोजा ने गिरी को मात दी जबकि तैमूर रादजाबोव और शखरियार मामेदियारोव की बाजी ड्रॉ रही । त्रिवेणी के जावोखिर सिंदारोव और भारत के निहाल सरीन ने भी ड्रॉ खेला जबकि वालेंटिना गुनिना और एलिना के का मुकाबला भी ड्रॉ रहा ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में