सिटसिपास ने मोंटे कार्लो खिताब जीता

सिटसिपास ने मोंटे कार्लो खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - April 18, 2022 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

मोनाको, 18 अप्रैल ( एपी ) यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास ने गैर वरीय अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6 . 3, 7 . 6 से हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस खिताब फिर जीत लिया ।

कोरोना महामारी के कारण 2020 सत्र नहीं हुआ था और 2021 में दर्शकों के बिना यह टूर्नामेंट खेला गया था यानी अर्से बाद यहां दर्शकों की वापसी हुई है ।

दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच को हराने वाले फोकिना का यह पहला एटीपी फाइनल था ।

पिछले साल फ्रेंच ओपन फाइनल में जोकोविच से हारने वाले सिटसिपास 2018 में रफेल नडाल के बाद मोंटे कार्लो खिताब बरकरार रखने वाले पहले चैम्पियन बन गए ।

एपी मोना

मोना