CSK के तेज गेंदबाज ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर पहली तस्वीर आई सामने
CSK के तेज गेंदबाज ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर पहली तस्वीर आई सामने! Tushar Deshpande married Nabha Gaddamwar
नई दिल्ली। Tushar Deshpande married Nabha Gaddamwar चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज तुषारदेश पांडे अब शादी के बंधन में बंध गए है। तुषारदेश पांडे ने बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार के साथ सात फेरे लिए है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
Tushar Deshpande married Nabha Gaddamwar आपको बता दें कि तुषारदेश पांडे और नाभा गद्दमवार ने अब एक नई पारी की शुरुआत की है। बताया जा रहा है कि नाभा गद्दमवार उनकी स्कूल की क्रश है और अब उनकी पत्नी बन चुकी है। आईपीएल में कई मौकों पर नाभा तुषार को स्टैंड्स से स्पोर्ट करती हुई दिखी थीं।
आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज़्यादा विकेट
बता दें कि तुषारदेश पांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे। उन्होंने 16 मैचों में 26.86 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 9.92 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। चेन्नई ने तुषार को 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था।
Many congratulations to Tushar Deshpande on getting married. pic.twitter.com/nl2bC6fUYN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 12, 2023

Facebook



