Sri lanka vs India: क्रिकेट टीम को स्टेडियम ले जाने वाली बस से दो कारतूस खोखे बरामद
श्रीलंका की क्रिकेट टीम को मोहाली स्टेडियम ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बस से कारतूस के दो खोखे बरामद किये गए हैं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। Two boxes of cartridges were recovered from the bus carrying sri lanka cricket team to the stadium
break 1
चंडीगढ़, 28 फरवरी । Sri lanka vs India: श्रीलंका की क्रिकेट टीम को मोहाली स्टेडियम ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बस से दो मृत कारतूस बरामद किये गए हैं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
read more: बीच में शादी छोड़ परीक्षा देने चला गया दूल्हा, मंडप में 4 घंटे इंतजार करती रही दुल्हन, फिर…
उन्होंने कहा कि यह कारतूस खोखे शनिवार को बरामद किये गए। श्रीलंका की क्रिकेट टीम भारत के विरुद्ध एक टेस्ट मैच खेलने यहां आई है जो मोहाली के पीसीए स्टेडियम में चार मार्च से शुरू होगा। श्रीलंका की टीम आईटी पार्क के पास जिस होटल में रुकी है उसके बाहर खड़ी बस में सामान रखने की जगह में यह बरामदगी की गई।
read more: पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम में सरकार करेगी संशोधन | निवेश को बढ़ावा देने सरकार देगी अनुमति
बस की नियमित जांच के दौरान खोखे बरामद किये गए। बताया जा रहा है कि हाल में बस को एक विवाह समारोह के लिए दिया गया था और यह कारतूस के खोखे उसी कार्यक्रम के हैं। इस मामले में एक दैनिक डायरी रिपोर्ट (डीडीआर) दर्ज की गई है लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

Facebook



