आई-लीग क्वालीफायर से पहले दो फुटबॉलर कोविड-19 जांच में पाए गए पॉजिटिव
आई-लीग क्वालीफायर से पहले दो फुटबॉलर कोविड-19 जांच में पाए गए पॉजिटिव
नयी दिल्ली, दूसरी डिविजन की टीम एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड और भवानीपुर एफसी के एक एक खिलाड़ी को आई-लीग क्वालीफायर से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
Read More News: मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स की कोरोना से मौत, परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और बेटी को अनुकम्पा नियुक्ति देने CM से की मांग
राष्ट्रीय महासंघ ने हालांकि पृथकवास में चिकित्सकों की निगरानी में रखे गये खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया। आई लीग क्वालीफायर कोलकाता में आठ अक्टूबर से शुरू होने थे। एआईएफएफ ने बयान में कहा, ‘‘सूचित किया जाता है कि एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड और भवानीपुर एफसी के एक-एक खिलाड़ी को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। ’’
Read More News: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण प्रमुख रूप से बच्चों से फैल रहा: अनुसंधान
एआईएफएफ आई लीग क्वालीफायर के मेजबान इंडियन फुटबॉल संघ और चिकित्सा अधिकारियों के साथ मिलकर भाग लेने वाले सभी अधिकारियों, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की नियमित कोविड-19 जांच करा रहा है।
Read More News: रोका गया प्रियंका और राहुल का काफिला, हाथरस के लिये पैदल निकले

Facebook



