भारत के दो खिलाड़ी साफ्ट टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

भारत के दो खिलाड़ी साफ्ट टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

भारत के दो खिलाड़ी साफ्ट टेनिस के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: October 6, 2023 / 08:20 pm IST
Published Date: October 6, 2023 8:20 pm IST

हांगझोउ, छह अक्टूबर ( भाषा ) भारत के दो खिलाड़ी रागा श्री मनोगारबाबू कुलांडाइवेलु और जय मीणा शुक्रवार को एशियाई खेलों की सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।

महिला एकल ग्रुप एफ के मैच में रागा श्री ने कंबोडिया की मेंगचोउंग कि को 4 . 1 से हराया । इससे पहले वियतनाम की थि मेइ हुओंग एंगुयेन को 4 . 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी ।

पुरूषों के प्रारंभिक दौर में जय मीणा ने ताइवान के यू सुन चेन को 4 . 2 से मात दी । इससे पहले उन्होंने इंडोनेशिया के मारियो हारले अलीबासा को 4 . 1 से हराया था ।

 ⁠

महिला एकल प्रारंभिक दौर में भारत की आध्या तिवारी को ताइवान की शू तिंग लो ने 4 . 1 से हराया । वहीं अनिकेत पटेल को फिलीपींस के ए एल मोराल्डे ने 4 . 0 से मात दी ।

महिला और पुरूष सेमीफाइनल शनिवार को होंगे । भारत ने इस खेल में एशियाई खेलों में कभी पदक नहीं जीता है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में