इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि सहित दो टेस्ट और पांचों टी20 मोटेरा में

इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि सहित दो टेस्ट और पांचों टी20 मोटेरा में

इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि सहित दो टेस्ट और पांचों टी20 मोटेरा में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: December 10, 2020 11:13 am IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी अहमदाबाद (गुजरात) का नव निर्मित मोटेरा स्टेडियम 24 फरवरी से करेगा , जहां चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के एक अन्य मैच के अलावा पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला भी खेली जाएगी।

बीसीसीआई ने फरवरी- मार्च (2021) में इंग्लैंड के भारतीय दौरे के लिए रोटेशन नीति के तहत टेस्ट श्रृंखला के दो अन्य मैचों की मेजबानी चेन्नई को सौपी है जबकि तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को पुणे में खेला जाएगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को गुजरात क्रिकेट संघ के इंडोर अकादमी के उद्घाटन के दौरान मोंटेरा को दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी की घोषणा की। पिछले साल ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के बाद गुलाबी गेंद से भारतीय सरजमीं पर यह दूसरा मुकाबला होगा।

 ⁠

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ इंग्लैंड की टीम मौजूदा स्थिति (कोविड-19 महामारी) में पूरे देश का भ्रमण नहीं करेगी। केवल तीन शहर हैं जहां बीसीसीआई जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) बना रहा है। दो टेस्ट और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय अहमदाबाद में होंगे। बाकी दो टेस्ट चेन्नई में और तीन वनडे मैच पुणे में खेले जाएंगे।’’

उन्होंने इसके बाद पुणे और चेन्नई को मेजबान चुनने के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी रोटेशन नीति के अनुसार, पुणे और चेन्नई को काफी समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करनी थी। इस श्रृंखला के साथ उन्हें अपने लंबित मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ बीसीसीआई की संचालन टीम ने बहुत विचार-विमर्श के बाद पाया कि ये तीनों स्थल इन दोनों टीमों के लिए बायो-बबल बनाने के लिए उपयुक्त हैं।’’

यह समझा जा रहा है कि इंग्लैंड की सफल मेजबानी के बाद आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का देश में आयोजन करने का दरवाजा खुल जाएगा। कोविड-19 के कारण आईपीएल के पिछले सत्र को यूएई में खेला गया था।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में