दोहा, 19 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया की फुटबॉल टीम उल्सान होरांग-आई ने शनिवार को कतर में खेले गये एशियाई चैम्पियंस लीग (एसीएल) के फाइनल में ईरान के पर्सेपोलिस को 2-1 से हराकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया।
ब्राजील के जूनियर नेगराव के दो गोल की मदद से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए उल्सान होरांग-आई ने जीत दर्ज की।
मेहदी आबिद ने 45वें मिनट में पेर्सेपोलिस को बढ़त दिला दी थी लेकिन मध्यांतर से पहले नेगराव ने स्कोर बराबर दिया। उन्होने 55वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया।
एपी आनन्द नमिता
नमिता