उमर अकमल ने 45 लाख रुपये जुर्माना भरा

उमर अकमल ने 45 लाख रुपये जुर्माना भरा

उमर अकमल ने 45 लाख रुपये जुर्माना भरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: May 26, 2021 5:41 am IST

कराची, 27 मई (भाषा) पाकिस्तान के विवादास्पद बल्लेबाज उमर अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास 45 लाख रुपये जुर्माना भर दिया है जिससे वह अब बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के पुनर्वास कार्यक्रम में भाग लेने के हकदार बन गये हैं।

पीसीबी के सूत्रों ने पुष्टि की कि खेल पंचाट ने अकमल पर जो जुर्माना लगाया था, उन्होंने उसे पीसीबी में जमा कर दिया है। खेल पंचाट ने फरवरी में पीसीबी और अकमल द्वारा दायर मामलों में सुनवाई करते हुए इस बल्लेबाज पर यह जुर्माना लगाया था।

सूत्रों ने कहा, ”उमर ने 45 लाख रुपये की पूरी राशि बोर्ड के पास जमा कर दी है जिसका मतलब है कि वह अब बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकता है। उसे अपना क्रिकेट करियर फिर से शुरू करने के लिये हालांकि अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। ”

 ⁠

इससे पहले बोर्ड ने अकमल का 45 लाख रुपये की धन​राशि किश्तों में जमा करने का अनुरोध नामंजूर कर दिया था। अकमल पर भ्रष्टाचार निरोध​क संहिता का उल्लंघन करने के कारण 2020 में प्रतिबंध लगाया गया था।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में