उनादकट की अगुवाई में गेंदबाजों ने सौराष्ट्र को हिमाचल पर जीत दिलाई

उनादकट की अगुवाई में गेंदबाजों ने सौराष्ट्र को हिमाचल पर जीत दिलाई

उनादकट की अगुवाई में गेंदबाजों ने सौराष्ट्र को हिमाचल पर जीत दिलाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: November 19, 2022 6:09 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर ( भाषा ) बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की अगुवाई में सौराष्ट्र ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में शनिवार को हिमाचल प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया ।

उनादकट ने 23 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि चेतन सकारिया को दो विकेट मिले । हिमाचल की टीम पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 36 . 4 ओवर में 130 रन पर आउट हो गई ।

हिमाचल ने पहले सात विकेट सिर्फ 22 रन पर गंवा दिये । सुमित वर्मा ने 99 गेंद में 82 रन नहीं बनाये होते तो हिमाचल का स्कोर और कम होता । उनके अलावा सिर्फ दिग्विजय रांगी (10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके ।

 ⁠

सौराष्ट्र ने 27 . 2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शेल्डन जैकसन ने नाबाद 56 रन बनाये जबकि चेतेश्वर पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद रहे ।

अन्य मैचों में हैदराबाद ने मणिपुर को सात विकेट से हराया जबकि गुजरात ने त्रिपुरा को सात विकेट से मात दी । चंडीगढ ने उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में