पिच के असमान उछाल से बल्लेबाजी में नाकामी मिली : प्रिंस

पिच के असमान उछाल से बल्लेबाजी में नाकामी मिली : प्रिंस

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 08:45 PM IST

कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवैल प्रिंस ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को बल्लेबाजों की नाकामी के लिये ईडन गार्डंस की पिच से मिलने वाले असमान उछाल को कसूरवार ठहराया ।

जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दो सत्र में ही 159 रन पर आउट कर दिया ।

प्रिंस ने पहले दिन के खेल के बाद कहा ,‘‘ शुरू में ही संकेत मिल गए थे कि पिच से उछाल असमान रहेगा । जब आपको लगता है कि बल्लेबाज 20, 30 रन बनाकर आत्मविश्वास में इजाफा करेगा लेकिन यहां समान उछाल नहीं होने से बल्लेबाजों में वह आत्मविश्वास आया ही नहीं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ क्रीज पर एक घंटा बिताने के बाद भी आप वह भरोसा नहीं कर पाये जो करना चाहिये था ।’’

प्रिंस ने कहा कि भारत के गेंदबाजों ने उन्हें सांस लेने का मौका भी नहीं दिया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने ऐसा ही होता है । उन्होंने सटीक जगहों पर गेंद डाली ।’’

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पसली की चोट के कारण बाहर हैं और प्रिंस ने स्वीकार किया कि पहले दिन बुमराह की गेंदबाजी देखने के बाद अब रबाडा की कमी और खलेगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ रबाडा विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं । वह दुनिया के शीर्ष दो या तीन तेज गेंदबाजों में से है । हमने पहले दिन देखा कि एक और सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ने इस पिच पर कितनी उम्दा गेंदबाजी की । हमें रबाडा की कमी निश्चित तौर पर खलेगी ।’’

भाषा

मोना नमिता

नमिता