उरूग्वे ने विश्व कप क्वालीफायर के लिये कवानी को टीम से बाहर किया

उरूग्वे ने विश्व कप क्वालीफायर के लिये कवानी को टीम से बाहर किया

उरूग्वे ने विश्व कप क्वालीफायर के लिये कवानी को टीम से बाहर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: October 3, 2020 8:31 am IST

मोंटेवीडियो (उरूग्वे), तीन अक्टूबर (एपी) उरूग्वे ने चिली और इक्वाडोर के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के दो शुरूआती दौर के लिये चुनी गयी टीम में स्ट्राइकर एडिनसन कवानी को शामिल नहीं किया।

कवानी का पेरिस सेंट जर्मेन फुटबॉल क्लब के साथ अनुबंध जून में समाप्त हो रहा है।

उरूग्वे ने चोटिल गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा और कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये डिफेंडर जोसे मारिया गिमिनेज को भी टीम से बाहर रखा है।

 ⁠

उरूग्वे का सामना आठ अक्टूबर को चिली से होगा और पांच दिन बाद टीम इक्वाडोर के सामने होगी।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में