उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को हराया; अर्जुन तेंदुलकर की धारदार गेंदबाजी के बाद भी गोवा हारी

उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को हराया; अर्जुन तेंदुलकर की धारदार गेंदबाजी के बाद भी गोवा हारी

उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को हराया; अर्जुन तेंदुलकर की धारदार गेंदबाजी के बाद भी गोवा हारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: October 14, 2022 9:16 pm IST

जयपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 14 रन देकर चार विकेट लिये जिससे उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में शुक्रवार को यहां दिल्ली की पारी को 99 रन पर समेट कर आठ विकेट की शानदार जीत दर्ज की।

ग्रुप के एक अन्य मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने चार ओवर में महज 10 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन उनकी टीम गोवा को हैदराबाद के खिलाफ 37 रन से हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन पिछले मैच के उलट रहा। त्रिपुरा से हार का सामना करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने खेल के स्तर को ऊंचा किया तो वही पंजाब को करारी शिकस्त देने वाली दिल्ली की टीम के बल्लेबाज चुनौती पेश करने में विफल रहे।

 ⁠

पंजाब के खिलाफ 55 गेंद में शतक जड़ने वाले कप्तान नीतीश राणा ने इस मैच में 39 गेंद में 45 रन बनाये लेकिन टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंचने में नाकाम रहे। टीम 19.5 ओवर में 99 रन पर आउट हो गयी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान करण शर्मा की 50 गेंद में 52 रन की पारी के दम पर उत्तर प्रदेश ने 17 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गये दूसरे मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी के बाद भी हैदराबाद ने छह विकेट पर 177 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की टीम 18.5 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गयी।

रवि तेजा ने हैदराबाद के लिए 20 रन देकर चार विकेट लिये।

ग्रुप के अन्य मैचों में पंजाब ने त्रिपुरा को नौ विकेट से जबकि पुडुचेरी ने मणिपुर को तीन रन से हराया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में