IPL 2025: आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, महज इतने साल की उम्र में किया डेब्यू

आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, Vaibhav Suryavanshi became the youngest player to debut in IPL

IPL 2025: आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, महज इतने साल की उम्र में किया डेब्यू

IPL 2025: Image Souorce- IPL.Com

Modified Date: April 20, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: April 19, 2025 7:14 pm IST

जयपुर: IPL 2025: लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।  नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण रियान पराग रॉयल्स की अगुआई कर रहे हैं। सैमसन की जगह रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को एकादश में शामिल किया है जो 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।  रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी एक बदलाव करते हुए आकाश दीप की जगह प्रिंस यादव को एकादश में शामिल किया।

Read More : CG Naxali Arrested: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, अलग-अलग क्षेत्र से सात नक्सलियों को किया गिरफ्तार, टीफिन बम, वायर सहित अन्य सामान बरामद 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: IPL 2025: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।

 ⁠

लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीत्जके, हिम्मत सिंह।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।