CG Naxali Arrested/Image Source- IBC24 File Photo
CG Naxali Arrested: बीजापुर /नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि, 3 नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, तीनों नक्सली IED विस्फोट में शामिल थे। कोहकामेटा थाना क्षेत्र का यह मामला है। तो वहीं, बीजापुर में 4 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से टीफिन बम, वायर, बैटरी, जब्त किए गए हैं। उसूर और जांगला थाना पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की है।
इधर, कुतुल और इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय रहे पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की शपथ ली। सरेंडर करने वालों में जोनल डॉक्टर व डिप्टी कमांडर सहित LOS और जनमिलिशिया सदस्य शामिल हैं। इन सभी पर 1 से 2 लाख तक के इनाम घोषित थे।
CG Naxali Arrested: बता दें कि, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। नक्सल मुक्त बस्तर अभियान के तहत जहां एक ओर आतंक का पर्याय बन चुके नक्सलियों को जवानों की टीम ढेर कर रही है तो दूसरी ओर सरकारी की नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों की संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को सुकमा जिले के बड़ेसट्टी गांव के 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। 11 नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद बड़ेसट्टी गांव छत्तीसगढ़ का पहला नक्सल मुक्त गांव बन गया है।