वंतिका ने कैटरीना लागनो, दिव्या ने थेओडोरा इंजाक को हराया

वंतिका ने कैटरीना लागनो, दिव्या ने थेओडोरा इंजाक को हराया

वंतिका ने कैटरीना लागनो, दिव्या ने थेओडोरा इंजाक को हराया
Modified Date: July 12, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: July 12, 2025 11:48 pm IST

बटुमी (जॉर्जिया), 12 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर अवंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख ने शनिवार को यहां  691250 डॉलर पुरस्कार वाले  फिडे विश्व महिला शतरंज कप में क्रमश: रूस की कैटरीना लागनो और सर्बिया की थेओडोरा इंजाक के खिलाफ तीसरे दौर का पहला गेम जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली।

इस नॉकआउट प्रतियोगिता में अब सिर्फ 32 प्रतिभागी बचे हैं। वंतिका ने ऊंची रैंक वाली लागनो को हराकर भारतीय महिलाओं के बीच अपनी तेजी से बढ़ती प्रतिष्ठा का एक और संकेत दिया है।

खिताब की दावेदार दिव्या अपनी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए काले मोहरों से थेओडोरा को हराया। 

 ⁠

भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त कोनेरू हम्पी को इस बीच पोलैंड की कुलॉन क्लॉडिया के साथ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। सफेद मोहरों के साथ यह परिणाम थोड़ा निराशाजनक था, क्योंकि उनसे जीत की उम्मीद की जा रही थी।

डी हरिका भी जीत हासिल नहीं कर सकीं और उन्होंने त्सोलाकिदौ स्टावरौला के साथ ड्रॉ खेला। आर वैशाली ने अमेरिका की कैरिसा यिप के साथ ड्रॉ खेला।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में