Varun Chakravarthy Received Threat Calls: मुझे बोला गया ‘भारत मत आना…बाइक पर मेरा पीछा किया गया’ टीम इंडिया को चैंपियन्स ट्राफी दिलाने वाले खिलाड़ी को मिली धमकी
Varun Chakravarthy Received Threat Calls: मुझे बोला गया 'भारत मत आना...बाइक पर मेरा पीछा किया गया' टीम इंडिया को चैंपियन्स ट्राफी दिलाने वाले खिलाड़ी को मिली धमकी
Varun Chakravarthy Received Threat Calls: मुझे बोला गया 'भारत मत आना...बाइक पर मेरा पीछा किया गया' / Image Source: Instagram
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की
- वरुण चक्रवर्ती ने बताया – 2021 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें धमकियां मिली थीं
- तीन साल के संघर्ष के बाद भारतीय टीम में शानदार वापसी की
मुंबई: Varun chakravarthy received threat calls चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ पूरे देश में खुशियों की लहर दौड़ गई है। पहली बार ऐसा देखने को मिला जब किसी प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे कप अपने नाम किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद पूरी भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
Varun chakravarthy received threat calls वरूण च्रक्रवार्ती ने बताया कि 2021 वर्ल्ड कप के बाद मुझे धमकी भरे कॉल आए, कॉल पर बोला गया कि भारत मत आना। अगर कोशिश करोगे तो कर नहीं पाओगे। लोग मेरे घर तक आते थे। मेरा पीछा करते थे, मुझे छिपना पड़ता था। जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, तो कुछ लोग बाइक पर मेरा पीछा कर रहे थे। लेकिन जब मैं उन चीजों और अब मुझे मिल रही प्रशंसा को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है।’ बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया की हार के विलेन बने थे और टीम इंडिया बाहर हो गई थी।
उन्होंने कहा कि ‘ये मेरे लिए बेहद बुरा समय था, मैं डिप्रेशन में था। मुझे लगा कि मैं वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बाद न्याय नहीं कर पाया। मुझे एक भी विकेट न ले पाने का अफसोस था। उसके बाद तीन साल तक मुझे टीम इंडिया में चुना नहीं गया। इसलिए मुझे लगता है कि डेब्यू से ज्यादा मेरे लिए कमबैक का रास्ता मुश्किल था। लेकिन जब मैं उन चीजों और अब मुझे मिल रही प्रशंसा को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है।’
वरुण चक्रवर्ती ने अपनी वापसी पर बात करते हुए कहा, ‘2021 के बाद मैंने खुद में काफी बदलाव किया। मुझे अपने डेली रूटीन बदलना पड़ा। इससे पहले मैं एक सेशन में 50 गेंदें प्रैक्टिस करता था। मैंने इसे दोगुना कर दिया, ये जाने बिना कि मुझे सेलेक्टर्स बुलाएंगे या नहीं, ये मुश्किल था। तीसरे साल के बाद मुझे लगा सब चला गया है। हमने आईपीएल जीता और फिर मुझे बुलाया, मैं उसके बाद काफी खुश था।’

Facebook



